डे नाईट न्यूज़ व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने बताया कि व्यापार मण्डल वर्ष अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 6 फरवरी से 28 फरवरी तक व्यापार मण्डल ‘‘व्यापार मण्डल व्यापारियों के प्रतिष्ठान’’ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी नगर, तहसील, कस्बे की बाजार इकाइयों में जाकर आम व्यापारियों से सम्पर्क करेंगे और उनको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की 50 वर्ष की गौरवपूर्ण उपलब्धियों से अवगत कराते हुए व्यापार मण्डल के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे। सभी आम व्यापारियों को संगठन के द्वारा चल रहे इस अभियान से मोबाइल नं.- 7030930361 पर मिस्ड काल के माध्यम से जोड़ने का भी कार्य करेंगें, क्योंकि उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल ही एक ऐसा व्यापार मण्डल है जो प्रदेश के समस्त जिलों के नगर, तहसील, कस्बों मेें विद्यमान है और प्रदेश के समस्त व्यापारियों में सर्वमान्य व्यापारी संगठन है। स्वर्ण जयन्ती वर्ष के जिला संयोजक व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने बताया कि 13 मार्च से सहारनपुर से व्यापारी स्वाभिमान यात्रा नामक रथयात्रा प्रारम्भ होगी, जो पूरे प्रदेश में जायेगी।
जिले में यह यात्रा दिनांक 3 व 4 अप्रैल को आयेगी,यह यात्रा जिले के अन्तर्गत मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, जौनपुर, मड़ियाहूँ, रामपुर आदि स्थानों पर तथा सभी बाजारों में भ्रमण करेगी। यात्रा में एक डिजिटल रथ व सुझाव पेटिका भी होगी, जिसमें आम व्यापारी अपनी समस्याओं से संगठन को अवगत कराने का कार्य करेगा। इन समस्याओं को व्यापार मण्डल केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों के माध्यम से समाधान कराने का कार्य करेगा। यात्रा का जौनपुर जिले में भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा और जिले की प्रमुख वरिष्ठ व्यापारियों व समाजसेवियों को जिला इकाई द्वारा सम्मानित किया जायेगा। व्यापारी पितामह श्रद्धेय श्याम बिहारी मिश्रा जी की जयंती 8 मई 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रथयात्रा पूरे प्रदेश से भ्रमण करते हुए पहुँचेगी। जहां रथ यात्रा का समापन प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यसमिति की उपस्थिति में किया जायेगा।
जिला संयोजक सन्तोष अग्रहरि, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, प्रदेश मंत्री महेन्द्र सोनकर, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, नगर महामंत्रीद्वय मुन्नालाल अग्रहरि व मनोज साहू, सन्तोष साहू आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।