डे नाईट न्यूज़ जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मेंहदावल संदीप कुमार सरोज की अध्यक्षता में नगर पंचायत मेंहदावल के सभागार में मगहर महोत्सव को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, बुद्धजीवियों, व्यापारियो, सभासद व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि कबीर चौरा मगहर प्रांगण में आयोजित होने वाले दिनांक 07 फरवरी से 09 फरवरी 2023 तक मगहर महोत्सव कार्यक्रम के सन्दर्भ में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु अपील की गई। पूरे नगर में मैजिक पर ध्वनि विस्तारक से प्रचार-प्रसार हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।