डे नाईट न्यूज़ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधान सभा क्षेत्र के किसानों की फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए पहले धरातल में गांववार उनका आकड़ा चुपचाप जुटवाया और अब जिलाधिकारी अमेठी व रायबरेली को पत्र लिखकर सभी छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल में भेजवाने का प्रबंध करने की बात कही है। पत्र के साथ ब्लाक व गांववार छुट्टा पशुओं का पूरा विवरण भी भेजा गया है। अमेठी जिले में ही सांसद को 15, 269 छुट्टा पशु मिले हैं जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी की ओर से किसानों की समस्या को देखते हुए गौरीगंज, अमेठी, तिलोई, जगदीशपुर व सलोन विधान सभा क्षेत्र के सभी विकास क्षेत्रों के एक-एक गांव में टीम भेजकर छुट्टा पशुओं का आकड़ा जुटवाया गया है। जो पशु आश्रय स्थल में रहने के बजाय बाहर हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अमेठी विधान सभा क्षेत्र के गांवों में 7065, गौरीगंज में 1509, जगदीशपुर में 3573 व तिलोई के गांवों में 3122 कुल छुट्टा पशु मिले हैं। जिसे गांववार आकड़ों के साथ डीएम अमेठी व रायबरेली को भेजा गया है और शीघ्रता से छुट्टा पशुओं को पकड़ाकर पशु आश्रय स्थल भेजवाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।