कानपुर: शिक्षक सीट पर राज बहादुर तो स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने बनाई लीड, हंगामा 

डे नाईट न्यूज़ कानपुर में खंड स्नातक, शिक्षक पद की मतगणना आईटीआई परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हुई। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी थी कमिश्नर डॉ राजशेखर,डीएम विशाख जी घूम-घूमकर मतगणना की व्यवस्था देख रहे थे। करीब 15 राउंड में मतगणना पूरी होगी। रात तक परिणाम आने की संभावना है। कानपुर नगर,कानपुर देहात,उन्नाव जिले में हुए मतदान की मतगणना हो रही। मतगणना के लिए करीब 224 कर्मचारी कमान संभाली हैं। करीब दोपहर करीब 1 बजे मतों की गिनती शुरू हुई। गिनती शुरू होते ही एजेंटों ने मतपत्र में लिखे अंकों को लेकर आपत्ति जाहिर की। जिसको प्रशासनिक अफसरों ने तत्काल प्रत्याशियों और एजेंटों को समझाकर शांत कराया। इस तरह बारी-बारी करीब 1 घंटे तक हर टेबल पर शोर-शराबा होता रहा।

दोनों चुनावों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। जिसपर 4-4 कर्मचारी तैनात किये गए हैं। हर मेज पर एक माइक्रो आब्जर्वर,एक मतगणना पर्यवेक्षक और दो सहायक मौजूद हैं। समर्थकों को केंद्र के बाहर ही रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी फोर्स तैनात की गयी है। वहीं पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी,डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार ने आईटीआई परिसर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।   

पेटी से निकला बाहरी मत पत्र, काटा हंगामा
शिक्षक एमएलसी की मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में एक अलग लाल कलर का बैलेट पेपर निकलने से एजेंट ने हंगामा काट दिया। जिलाधिकारी ने पहुंचकर पत्र की जांच की तो अलग बैलेट पेपर निकला। जिसे गिनती से बाहर किया गया। तब जाकर लोग शांत हुए। 

राज बहादुर चंदेल करीब 600 मतों से आगे
शाम 4 बजे तक 2 राउंड पूरे हुए। इसमें राजबहादुर सिंह चंदेल को करीब 2700, भाजपा प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया को करीब 2100 और हेमराज गौर को करीब 1100 मत प्राप्त हुए हैं। तीसरे राउंड की मतगणना जारी है। चौथे राउंड के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी। वहीं स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक आगे चल रहे है।

Back to top button