डे नाईट न्यूज़ जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के सभी जनप्रतिनिधि गणों, सम्मानित ग्राम प्रधानों सहित सम्पूर्ण जनपदवासियों से महाकवि एवं सूफी संत कबीर की धरती संतकबीर परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा मगहर के प्रांगण में दिनांक 07 से 09 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव में व्यापक स्तर पर जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु और महोत्सव/मेले में लगायी जा रही प्रदर्शनियों/विभागीय स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत होने के साथ-साथ महोत्सव में चर्चित कलाकारों द्वारा लोक गायन, नाट्य एवं सुगम संगीत, कबि सम्मेलन, नृत्य आदि आयोजित कार्यक्रमों में पधारने हेतु आमंत्रित किया है।
आगामी 07 फरवरी से 09 फरवरी 2023 तक मगहर महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों भव्य प्रस्तुति की जाएगी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में दिनांक 07 फरवरी 2023 को अपरान्ह 01 बजे महोत्सव के उद्घाटन के उपरान्त अपरान्ह 03 बजे तक विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत, उद्बोधन, बन्दना एवं स्मारिका विमोचन आदि का कार्यक्रम रखा गया है। अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। अपरान्ह 05 बजे से 05ः45 बजे तक बृजकिशोर तिवारी एवं टीम द्वारा लोकगीत गायन तथा सांय 05ः45 बजे से रात्रि 06ः45 बजे तक जादूगर राकेश श्रीवास्तव एवं टीम की प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि 06ः45 बजे से 08 बजे तक सूरज श्रीवास्तव द्वारा कारवा फाउडेशन की प्रस्तुति, रात्रि 08 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं कुल हिन्द मुशायरा का कार्यक्रम आयेजित किया जाएगा जिसमें जाने माने कवि प्रियांशु, गजेन्द्र, रामकिशोर तिवारी, कलीम कैसर, मणिक दूबे, अजम शाकरी, शबीना अदीब, भालचन्द्र त्रिपाठी, मनोज कुमार भावुक द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।
दिनांक 08 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक एड्स एवं कोविड-19 पर जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे से 01 बजे तक आपदा न्यूनीकरण हेतु (जागरूकता/मार्कड्रील), अपरान्ह 01 बजे 02 बजे तक कबीर चौरा के महंथ विचार दास जी एवं अन्य संतों द्वारा सदगुरू कबीर से सम्बंधित निर्गुण, अपरान्ह 02 बजे से सायं 03 बजे तक सरिता यादव द्वारा नाटक की प्रस्तुति, अपरान्ह 03 बजे से 04 बजे तक धीरेन्द्र पाण्डेय एवं टीम द्वारा कत्थक की प्रस्तुति, अपरान्ह 04 बजे से 05ः30 बजे तक सुचिता पाण्डेय का लोक गायन, अपरान्ह 05ः30 बजे से 06ः30 बजे तक अंशुमान महराज(बनारस घराना) द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति तथा रात्रि 06ः30 बजे से 08 बजे तक कलाकार कमलेश उपाध्याय मुम्बई द्वारा भजन, गजल एवं निर्गुण गायन की प्रस्तुति, तथा रात्रि 08 बजे से सुरेश कुशवाहा एवं पार्टी लखनऊ द्वारा लोक गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।
दिनांक 09 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूर्वान्ह 11 बजे से 02 बजे विभागीय प्रदर्शनी/दौड़/कुश्ती का कार्यक्रम, अपरान्ह 02 बजे से सांय 04 बजे तक राकेश उपाध्याय द्वारा लोक गीत, सांय 04 बजे सायं 05ः30 बजे तक गुलाम हसन एवं टीम द्वारा नाट्य प्रस्तुति, सांय 05ः30 बजे से रात्रि 06ः30 बजे तक हास्य कलाकार रविन्द्र जानी एवं टीम मुम्बई की प्रस्तुति, रात्रि 06ः30 बजे से रात्रि 07ः30 बजे तक लोक गायक पिन्टू विश्वकर्मा एण्ड टीम की प्रस्तुति, रात्रि 08ः30 बजे से सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा सुगम संगीत/लोक गायन की प्रस्तुति की जाएगी।