महाहरधाम में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोर-शोर से

मरदह,गाजीपुर।हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को पड़ रहा है,महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव जी का माता पार्वती जी के साथ विवाह हुआ था।शिवालयों में इस दिन मंदिरों में भक्त भगवान की विधिविधान से दर्शन पूजन करते है और मन्नत मांगते है।
भगवान भोलेनाथ की पावन भूमि महाहरधाम में शिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुचते है,जहाँ मंदिर परिसर में भव्य मेला भी लगता है।महाहर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही है,मंदिर की रंगाई पोताई परिसर की साफ सफाई का कार्य जोर शोर से चल रहा है।मंदिर समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रही है,मंदिर की रंगाई पोताई के साथ साथ साफ सफाई का कार्य चल रहा है।शिवरात्रि के पर्व पर लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुचते है।बताया भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की जाती है।बताया कमेटी दर्शन पूजन के लिए पहुँचे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए समिति पूरी चाक चौबंद व्यवस्था करती है।

Back to top button