गाजीपुर:उसरी कांड में मुख्तार अंसारी की नही हो सकी कोर्ट में पेशी

गाजीपुर:बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की आज गाजीपुर के एमपीएमएलए कोर्ट में उसरी कांड में पेशी थी परंतु प्रसाशनिक कारणों से मुख्तार पेश नही हो पाया।अब कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को सशरीर 10 जून को पेश होने का आदेश दिया है।बता दे कि 2001 में हुए उसरी चट्टी पर हमले की एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार की तरफ से गवाह तौकीर ने गवाही दी मुख्तार के अधिवक्ता के मुताबिक तौकीर ने मुख्तार के काफिले पर हमले की बात का समर्थन किया गोलीबारी में अनिल सिंह के शामिल होने की बात भी स्वीकारी है लेकिन सीधे तौर पर माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन का नाम नहीं लिया उसने बताया कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी हमले में मुख्तार अंसारी बार-बार बचे थे हमले का आरोप मुख्तार ने माफिया बृजेश सिंह त्रिभुवन और अनिल सिंह पर लगाया था इनमें अनिल सिंह की मौत हो चुकी है इस मामले में आज मुख्तार और बृजेश दोनों की पेशी होनी थी लेकिन किसी कारणवश दोनों पेश नहीं हुए शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी कोर्ट में मुख्तार को स्वस्थ शरीर पेश होने का आदेश दिया है बता दें कि मुख्तार इस समय बांदा जेल में बंद है और बृजेश सिंह जमानत पर बाहर मुख्तार पर जमीन हथियाने हत्यार वसूली समेत अन्य आरोपों पर करीब 3949 आपराधिक केस दर्ज साथी की जांच भी चल रही है।

Back to top button