युवाओं के चेहरे हमारे अतीत वर्तमान और भविष्य के चेहरे होते हैं-डॉक्टर सौरभ पांडेय

डे नाईट न्यूज़ 2 जनवरी 2023, एसएस मीडिया मंत्रा एकेडमी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में एक संस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन महानगर कार्यालय बेतियाहाता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मानद कुलपति एवं धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा की युवाओं के चेहरे हमारे अतीत,वर्तमान और भविष्य के चेहरे होते हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया 2022 डॉक्टर रागिनी पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश उस वक्त तक महान नहीं बन सकता जब तक कि वहां की महिलाओं को उचित स्थान ना मिले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सैय्यद फाउंडेशन के संस्थापक सैय्यद शादान ने कहा कि युवाओं के अंदर भरपूर क्षमता है लेकिन उन्हें अवसर की आवश्यकता होती है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती युवाओं में सीखने की ललक होनी चाहिए।

निर्देशक प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण नमिता सिंह ने संबोधित कहां की जब है नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कह बेचारी।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवि व गीतकार प्रमोद चोखानी, सुप्रसिद्ध टीवी एंकर शाहीन शेख,शायर व साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी आदि ने भी संबोधित किया।

कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए जैसे ही दिलशाद गोरखपुरी ने पढ़ा लोगों ने खूब तालियां बजाई ,
साले ए नव तुझसे दिल बहुत लरजता है,
साल पिछला बहुत खराब गया।।
मिन्नतगोरखपुरी ने पढ़ा,
अपने मोबाइल स्क्रीन पर,
पासवर्ड तेरे नाम का रखता हूं।।
शाहीन शेख ने पढ़ा,
समझ नही आता बेटी होने की खुशी मनाऊ या आपसे डर के छुप जाऊ,
लछमी हू बरकत लेके आती हू।।
सौम्या यादव ने पढ़ा,
कितने नादान हुए बैठे हैं,
मिस्ले तुफान हुए बैठे हैं।।
आसिया सिद्दीकी ने पढ़ा,
ऐसी कोई भी इल्तेजा न करेंगे,
चाहे कुछ भी हो बद्दुआ न करेंगे।।

कार्यक्रम के आयोजक दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया अंत में कार्यक्रम की संयोजिका शकुंतला सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर डॉ राशिद हुसैन, अपूर्वा,फरहत,हारिस, मनीष,राहुल, गौरव, रानी, अंकित,सोनू,पायल दरखास सैकड़ों विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

Back to top button