
डे नाईट न्यूज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के सेक्टर 22 ट्रांसपोर्ट नगर योजना में स्थित रॉयल पैलेस में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सहजनवा की पहली मासिक बैठक इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद पांडेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसलिए इसे अपना दायित्व मर्यादा पूर्वक निभाना चाहिए । पत्रकार लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी है इसलिए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।
हमेशा अपनी मर्यादा का ध्यान रखें। यह संगठन आप सभी के हितों की रक्षा करने के लिए सदा तत्पर रहेगा। इसी क्रम में बैठक को संत कुमार सिंह, अवधेश दुबे, डॉक्टर एमपी शुक्ला व अरुण कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया।
बैठक में पीपीए के संरक्षक संत कुमार सिंह जिला अध्यक्ष अवधेश दुबे सहजनवा तहसील इकाई के संरक्षक नरेंद्र सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र महामंत्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी ,संयुक्त मंत्री अमित पांडेय, मीडिया प्रभारी अमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष बेचन शर्मा, एससी सिंह चंदन सहित अन्य सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित रहे।