डे नाईट न्यूज़ श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम धनेठा मे अपनी बहु सिम्पी को दहेज हेतु प्रताडित करने एंव फासी लगाकर जान से मार देने पर मृतका के पिता श्री देवप्रसाद पासवान पुत्र स्व0 नरेश पासवान निवासी वीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर दिनांक 02.12.2023 को मु0अ0सं0 01/2023 धारा 498A,304 भादवि व 3/4 डीपीएक्ट पंजीकृत किया गया था।
जिसमें वांछित अभियुक्तगण/अभियुक्ता 1.मुनि देवी पत्नी अवधेश पासवान 2.अवधेश पासवान पुत्र राजवंशी पासवान 3.राहुल पासवान पुत्र अवधेश पासवान नि0गण ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर को मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 श्री कृष्णकान्त दूबे मय हमराह द्वारा ग्राम धनेठा पुलिया पर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.मुनि देवी पत्नी अवधेश पासवान निवासी ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर
2.अवधेश पासवान पुत्र राजबंशी निवासी ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर
3.राहुल पासवान पुत्र अवधेश पासवान निवासी ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर
आपराधिक इतिहास
1.आराधिक इतिहास मुन्नी देवी पत्नी अवधेश पासवान निवासी ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर।
1-मु0अ0सं0 01/2023 धारा 498A,304 भादवि व 3/4 डीपीएक्ट
2.आपराधिक इतिहास राहुल पासवान पुत्र अवधेश पासवान निवासी ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर।
1-मु0अ0सं0 01/2023 धारा 498A,304 भादवि व 3/4 डीपीएक्ट।
3.आपराधिक इतिहास अवधेश पासवान पुत्र राजबंशी निवासी ग्राम धनेठा थाना भांवरकोल गाजीपुर
1-मु0अ0सं0 49/22 धारा 147, 149,323,308,506,302 भादवि
2-मु0अ0सं0/2023 धारा 498A, 304 भादवि व 3/4 डीपीएक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 श्री कृष्ण कान्त दूबे
- का0 अमित चौधरी
3.का0 हरिश्चन्द्र मौर्या
4.का0 सुरेन्द्र कुमार - म0का0 नन्दिनी यादव