
डे नाईट न्यूज़ उत्तर भारत को शीतलहर ने अपनी चपेट में ले लिया है.ऐसा देखते हुए उत्तर प्रदेश के एक-एक कर कई जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टियां घोषित की जा रही हैं.गोरखपुर में बढ़ती ठंड ने अब बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल कर दिया है।
गिरते तापमान के कारण बच्चों की सेहत पर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को 3 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी हो गया है।प्रदेश भर में ठंड अपने शबाब पर है।
कई जिलों में तापमान काफी गिर गया है जिसकी वजह से लोगों को कड़कड़ाती ठंड का एहसास हो रहा है।दरअसल पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ी है। गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सरकारी और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों को 3 जनवरी तक बंद रखने का आदेश आ गया है।
जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने रविवार को बढ़ती ठंड केमद्देनजर जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया।