डे नाईट न्यूज़ आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं। हालांकि, पहले से उनके आने की कोई सूचना नहीं थी। आज दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर के सेवा आश्रम में पहुंचे सभी दूर दराज फरियादियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुबह उठ कर सीएम ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन- पूजन किया। साथ ही अपने गुरु ब्रम्ह्लीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिए।
मुख्यमंत्री आज नए साल पर गोरखनाथ मंदिर में ही रहेंगे और ईश्वर की अराधना करेंगे। रविवार को साल के पहले दिन मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में संभवत: रूद्राविषेक कर लोक कल्याण की कामना करेंगे।
खिचड़ी मेला तैयारियों की अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा:
इसके अलावा आज सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला को लेकर चल रही तैयारियों की भी समीक्षा बैठक करेंगे। कयास यह भी लगाया जा रहे है कि सीएम खिचड़ी मेले का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इसे लेकर मेला की तैयारियों और तेज कर दी गई हैं।
हालांकि, मुख्यमंत्री के गोरखपुर में किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना नहीं जारी हुई है।