जानिए !साइबर ठगी से कैसे बचें,पुलिस ने ठगी के वापस कराए 317693 रुपये

कार्यालय साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के पीड़ितों के कुल 317693.00 रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही हेतु दिये गये, आदेश -निर्देश के अनुपालन के तहत आवेदको के अवैध ट्रांजेक्शन होने की शिकायत पर प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 वैभव मिश्रा मय टीम के प्रकरण का अध्ययन कर अवैध ट्रांजेक्शन जिन पेमेंट गेटवे के माध्यम से हुए थे, संबंधित कम्पनी/मर्चेन्ट को त्वरित रुप से जरियें मेल पत्राचार कर एवम् दूरभाष पर सम्पर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन रोकने एवं ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की एवं आवश्यक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरुप कुल 06 ऑफलाइन/ऑनलाईन आवेदक के प्राप्त प्रार्थाना पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदको की गाढ़ी कमाई कुल रूपये 317693.00 को खातें में वापस कराया गया। अपनी मेहनत की कमाई पुनः प्राप्त होने पर आवेदकों द्वारा साइबर कार्यालय उपस्थित होकर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।
शिकायत कर्ता का नाम, पता व वापस करायी गयी कुल धनराशि ।
1- जय यादव निवासी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर । वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.93673.00
2- कमला निवासी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर । वापस करायी गयी कुल धनराशि रू 7600.00
3- लाली देवी निवासी थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर । वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.100000.00
4- बिनोद निवासी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर । वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.90000.00
5- सुशीला देवी निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर । वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.20000.00
6- प्रदुम कुमार निवासी थाना मरदह जनपद गाजीपुर । वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.6420.00

ऐसे बनाए जाते है शिकार
साइबर ठगों द्वारा लोगों को फोन और ईमेल करके किसी को लाटरी लगने का मैसेज, किसी को फोन करके उसका बैंक अकाउण्ट हैक होने व कार्ड बंद होने का डर दिखाकर जानकारी कर लेतें हैं, किसी को एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर ठगी का शिकार बना लेतें हैं।
धनराशि वापस कराने वाली टीम-
1- उ0नि0 वैभव मिश्रा प्रभारी साइबर सेल,गाजीपुर।
2- का0 मुकेश कुमार साइबर सेल,गाजीपुर।
3- हे0का0 राजकुमार साइबर सेल,गाजीपुर।
4- हे0का0 आशीष कुमार मिश्रा साइबर सेल गाजीपुर ।
5- का0 विकास श्रीवास्तव साइबर सेल,गाजीपुर।
6- का0 शिव प्रकाश यादव साइबर सेल गाजीपुर।
7- म0 का0 प्रतिभा शुक्ला साइबर सेल गाजीपुर ।

सावधानीयां ➢
➢ कभी किसी मेसेंज पर विश्वास नही करे।
➢ बैंक के सबंध में कोई भी मेसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।
➢ फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन कतई नही करे।
➢ अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नही करे।
➢फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के साथ विडियो कॉलिंग न करें।
➢ अज्ञात स्रोत से प्राप्त किसी भी प्रकार के लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक/स्कैन ना करें।
➢ रिमोट एप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नही करे।
पैसे की प्राप्ती करने हेतु कभी भी एम0पिन या यू0पी0आइ0 पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Back to top button