रतलाम: अखण्ड ज्ञान आश्रम में गुरूवार को महानिर्वाण पौडशी भंडारा

डे नाईट न्यूज़ सैलाना बस स्टैंड स्थित अखण्ड ज्ञान आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानंदजी महाराज के प्रभु मिलन पश्चात 23 फरवरी को निर्वाण पौडशी आयोजित होगी। इसमें संत दर्शन और सत्संग का महासंगम होगा। सुबह 7 से 8 बजे तक गीता पाठ, 9 से 11 बजे तक भजन श्रद्धांजलि और उसके बाद भंडारा आयोजित किया गया है।

आश्रम के उत्तराधिकारी पटटशिष्य स्वामी देवस्वरूपानंदजी महाराज ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर चित्रकूट पीठाधीश्वर स्वामी श्री 1008 दिव्यानंदजी महाराज एवं ब्रम्हालीन स्वामी ज्ञानानंदजी के परमशिष्य शतायु स्वामी स्वरूपानंदजी 8 फरवरी को ब्रम्हालीन हो गए। अखण्ड ज्ञान आश्रम ट्रस्ट एवं भक्तों द्वारा देश के कई संतों की उपस्थिति में 23 फरवरी को निर्वाण पौडशी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर चित्रकूट पीठाधीश्वर स्वामी श्री 1008 दिव्यानंदजी महाराज, निर्वाणी अखाडा के आचार्य महामंडलेश्वर श्री विशोखानंदजी महाराज, स्वामी श्री प्रभुतानंदजी महाराज चित्रकूट,डॉ स्वामी श्री चैतन्य स्वरूपजी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी महाराज मुंबई, स्वामी श्री वितरागानंदजी महाराज उज्जैन, महामंडलेश्वर स्वामी श्री नर्मदानंदजी महाराज, स्वामी श्री सोमानंदजी महाराज मंदसौर, स्वामी श्री रामेश्वरानंदजी महाराज हरिद्वार, स्वामी श्री राजेश्वरानंदजी महाराज औंकारेश्वर, स्वामी श्री प्रवानंदजी महाराज, श्री कैदार बाबा इंदौर और स्वामी श्री चिनमयानंदजी महाराज इंदौर सहित कई संतगण शामिल होंगें। ट्रस्ट एवं भक्त मंडल ने धर्मप्रेमी नागरिकों से धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।

Back to top button