डे नाईट न्यूज़ प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण न्यास (रजि.) के अंतर्गत संचालित स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में चोपड़ा वाली गली में स्थित मुल्तानी धर्मशाला में गत दिवस 190वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ओडिशा राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष सिंगला, नेत्र सर्जन डॉ. प्रवीण अरोड़ा व डॉ. महिप बांसल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा औरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया व कंबल वितरित किए। एक जरूरतमंद विद्यार्थी को 1500 रूपये की मासिक सहायता प्रदान की। उन्होंने न्यास द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम कर रही है। जरूरतमंदों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है और सुखद अहसास की अनुभूति होती है जब सिरसा जैसी पावन धरा पर जनकल्याण न्यास संस्था निरंतर समाजसेवा कर रही है। इस दौरान चाय, समोसे व लड्डू भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, ओम बहल, कृष्णा देवी व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया। इस अवसर पर निवर्तमान नगरपार्षद सुनील बहल ने देशभक्ति का गीत गाकर सभी को देश-प्रेम का संदेश दिया।
अंत में समिति के प्रधान ओम बहल, सचिव रमेश कथूरिया व अन्य पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों स्मृति चिह्न व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। संस्था का निरंतर सहयोग कर रहे दानियों व कार्यकारिणी सदस्यों को राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ओडि़शा राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के निजी सचिव इंद्रजीत खुराना, हरपिंंद्र शर्मा, देवेन्द्र चोपड़ा, हेडमास्टर रामेश्वर दास, सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, सर्वजीत बहल, विद्युत निगम के सेवानिवृत्त जेई महेश सिंगला, राजू शर्मा, श्याम कामरा, खत्री सभा ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन सहगल, राजेंद्र कुमार, हरबंसलाल भाटिया, दाताराम वाल्मीकि, रोहित छाबड़ा, जतिन अरोड़ा, अभिमन्यु, रवि अरोड़ा एम.आर., वन विभाग से गौरव परुथी, स्माइल सहगल, रिजूल बहल, धर्मपाल धवन, कृपाल सिंह हडंबा वाले, प्रमोद कुमार छिंपा, मनफूल सिंह ख्योवाली, राजू खत्री, चरणजीत लूथरा, प्रवीन सचदेवा, विकास धवन, अमृत गाबा, दीपक ढल्ल, सुनील सोनी, राजीव उर्फ बब्बू जैन, जगत शेरपुरा, नरेश बांसल बणी, जयंत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में मुल्तानी धर्मशाला के प्रधान भूपेश मेहता का आभार व्यक्त किया।