डे नाईट न्यूज़ उमरिया में पहाड़ पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक युवक की जान पर बन आई। वह 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। अब जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
उमरिया और अनूपपुर जिले में तुम्मी पहाड़ आता है, जो काफी रमणीक है। दूर-दूर से लोग इस पहाड़ पर घूमने आते हैं यहां का नजारा ही कुछ अलग दिखाई देता है। पहाड़ की चोटी से सेल्फी लेने की कोशिश एक युवक के लिए परेशानी का सबब बन गई। वह 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। उस समय और भी लोग मौजूद थे। उन्होंने देखा और उस युवक को खाई से निकाला। अब उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच की जा रही है।