गाजीपुर:बीती रात एक सड़क हादसे में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जब की दो की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.दुर्घटना के बात राहगीरों की नजर इन पर पड़ी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचवाया जहां दो की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति पहले ही मौके पर दम तोड़ चुका था।
यह सड़क हादसा मरदह थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंगरहा मोड़ के पास हुआ.मृतकों की पहचान जंगीपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी श्याम लाल राम उम्र 50 वर्ष,अच्छे लाल राम उम्र 34 वर्ष और प्रदीप राम 28 वर्ष के रूप में हुई.एक ही गांव के तीन युवकों की दुःखद मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है.
रात में तीनों व्यक्ति बिना बताए घर से निकले थे.तीनों कहा के लिए घर से निकले थे किसी को भी जानकारी नहीं थी.मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि टक्कर किसी बड़े वाहन से हुई होगी.
क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल तिवारी ने बताया हादसा बीते मध्य रात्रि का है तीनों व्यक्ति कहा जा रहे थे इस बात की जानकारी नहीं हुई है.जांच पड़ताल की जा रही है,अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।