टैलेंट ऑन फोकस में दिखा टैलेंट का जलवा लखनऊ के काशीराम सांस्कृतिक स्थल में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बीती शाम शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट द्वारा टैलेंट ऑन फोकस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ गोरखपुर , हरदोई, प्रतापगढ़ एवं बनारस से कई प्रतिभावान बच्चो ने प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही अक्षिता सिंह क्लासिकल नृत्य प्रस्तुति देते हुए सभी तालिया अपने नाम कर ली जहाँ गोरखपुर की सुरभि जॉन ने आज नचले नचले गाने पर खूबसूरत प्रस्तुति देते हुए टैलेंट ऑन फोकस कार्यक्रम में समा बांधते हुए चार चांद लगा दिए वही दूसरी ओर अमित कुमार के निर्देशन में संचार संदेश लघु नाट्य का संचालन हुए जिसमे गीता के पंक्तियों के माध्यम से अमित कुमार गनेश्वर जी मौत एवं विकास ने मिल जुलकर रहने एवं छोटी छोटी गलतियों को भूलने का महत्वपूर्ण संदेश दिया शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट विगत कई वर्षों से निरंतर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है इसी क्रम में राजस्थान की टॉप फैशन डिज़ाइनर शमा परवीन की ड्रेस पहनकर भारतीय परिधान में क्रिस्टल , वन्या सिंह, अनुज एवं रागिनी ने रैंप पर जलवा बिखेरा, आपको बता दे कि स्पार्क स्टार प्रोडक्शन एवं शाइनिंग स्टार्स ने बच्चो को प्लेटफॉर्म देते हुए उन्हें फ़िल्म नेशन स्टार में काम भी दिया है जिसमें अभिनेता सुमित बाबू एवं शमा परवीन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है फ़िल्म की रिलीजिंग नए साल में होनी है अभिनेता सुमित बाबू इस फ़िल्म में एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे
प्रतापगढ़ का नाम रोशन कर आयुषी सिंह ने एक तो कम जिंदगानी, हरदोई के मोनू ने मैया मैया गाने पर नृत्य प्रस्तुति दी कार्यक्रम के दौरान जूनियर रवि किशन के नाम से प्रचिलित राजेश कुमार ने रवि किशन, नाना पाटेकर एवं अन्य कलाकारों की मिमिक्री करते हुए दर्शको को खूब हंसाया क्लासिक्ल प्रस्तुति दी ,
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पत्रकार बंधु, फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता गनेश्वर चौहान जी एवं दीपक गिरी जी, विक्रम कश्यप जी, सचिन श्रीवास्तव जी, विजय कुमार गुप्ता (एंकर सिंगर एवं कॉमेडियन), अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव,मौजूद रहे गोरखपुर की सिम्मी वर्मा शरारा शरारा गाने पर अनोखे अंदाज में डांस प्रस्तुत किया शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की तरफ से सभी अतिथियो एवं बच्चों को सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट मोमेंटो एवं फ्रेमिंग देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया