गांव में हुई हत्या से सनसनी, फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या से सनसनी फैल गई.सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया.मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.मृतक जयकरण राम उम्र 70 वर्ष रात्रि में घर से खाना खाकर ट्यूबल पर सोने चले गए सुबह ट्यूबल पर जयकरण राम खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े थे.मृतक के सिर और हाथों में चोट के निशान थे शव देखने के बाद यही लग रहा था कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई.मृतक के दो पुत्र थे एक पुत्र विदेश रहता है इस समय घर आया हुआ है जबकि दूसरा जंगबहादुर दिल्ली परिवहन विभाग में कार्यरत है।मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंचकर घटना के हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।हत्या के पीछे की हत्या की वजह, हत्यारे कौन थे इन सब पहलुओं पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई जहां पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी ने बताया वृद्ध की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है, सिर और हाथों में चोट है जांच पड़ताल की जा रही है.मौके पर पहुंचे एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर द्वारा घटना के विषय में लोगो से पूछताछ किया गया।