सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी परिसर में साल के आखिरी दिन पर सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के साथ नए वर्ष २०२५ के आगमन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन ने सभी अधिकारियो एवं श्रमिकों को उनके परिवार सहित शुभकामना दिया और ईश्वर के प्रति श्रद्धाभाव से प्रार्थना किया की आने वाले नए वर्ष में भी सभी लोग सुरक्षित रहे और प्रदेश एवं देश की उन्नति में हमारा उद्योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहे। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने चेयरमैन से मिले शुभकामना हेतु उनके प्रति आभार जताया और कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज के कर्मयोगी सदैव अपने क्षमता का लोहा मनवाते रहेंगे, इसके साथ ही मनीष अग्रवाल ने प्रसिद्ध कवी सुमित्रानन्द पंत की चंद पंक्तिया पढ़ी – स्वागत! जीवन के नवल वर्ष, आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में,जाग्रत जीवन अभिमान लिये,दीनों दुखियों का त्राण लिये,मानवता का कल्याण लिये,स्वागत! नवयुग के नवल वर्ष! तुम आओ स्वर्ण-विहान लिये। संसार क्षितिज पर महाक्रान्ति ,की ज्वालाओं के गान लिये,मेरे भारत के लिये नई,प्रेरणा नया उत्थान लिए। कंपनी परिसर में निर्मित मंदिर में सुंदरकांड का पथ हुवा और समस्त क्षेत्रवासियों के सुख हेतु मंगलकामनाए की गई। कारपोरेट हेड एचआर,प्रशासन ,विधि,सीएसआर एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार ने बताया की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक द्वारा सदैव समाज के बेहतरी और सबके विकास हेतु कार्य कराये जाते रहते है और इस वर्ष मक्के की खेती के साथ साथ रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। निदेशक अमित महर्षि ने सभी को नववर्ष हेतु बधाई दिया इसके साथ ही निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने सभी को वर्ष के अंतिम दिन और आने वाले कल के लिए शुभकामना दिया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर शांतनु वसु , मोहित त्यागी ,चिराग शहजाद,रितेश ,साकेत,विपिन टंडन ,दिनेश मिश्रा, मनीष चौधरी ,विकास,इत्यादि बड़ी संख्या में अधिकारी एवं श्रमिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *