Report By: Sanjay Kr. Yadav

आईजीएल के बिजनेस हेड एस. के. शुक्ल के मार्गदर्शन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि इंजीनियरिंग हेड शैलेश चन्द, आशीष गुप्ता, ए. के. सिंह रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सुरक्षा जवानो द्वारा सलामी दिया गया तत्पश्चात एसोसिएट मैनेजर एच आर अमित कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि को बैज पहनाकर परेड का निरिक्षण करावते हुए ध्वजारोहण कराया गया। समारोह का संचालन एसोसिएट मैनेजर एडमिन अखिलेश शुक्ल ने किया और सर्वप्रथम राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के महत्व पर प्रकाश डाला इसके उपरांत विशिस्ट अतिथियों ने कर्तव्यों के साथ साथ जिमेदारियो के निर्वहन पर भी जोर डाला और भ्रष्टाचार मुक्त भारत को बनाने हेतु संकल्प लिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा संस्थान हित, समाज हित और रोजगार के क्षेत्र में इस वर्ष किए गए कार्यों के प्रति धन्यवाद दिया और फैक्ट्री में सुरक्षात्मक उपकरणों का उपयोग करने की शपथ दिलाया और कहा आप सब मिलकर इस संस्थान को और आगे ले जायेंगे, इसके साथ ही उन्होंने डा भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। इसके बाद खेल म्यूजिकल चेयर जिसके विजेता सुरक्षा टीम से विजय सिंह और उपविजेता मनीष पांडेय तथा प्लान्ट से विजेता पवन यादव व् उपविजेता अंकित यादव रहे एवं सिक्योरिटी टीम से बेस्ट ड्रेस एवं साफ सफाई के लिए पुरुष्कृत किये गए। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर समारोह में रजनीकान्त पांडेय, राजीव त्रिपाठी, जीतेन्द्र कोंटे, शिवानी शर्मा, मनीष शाही, हृदयेश त्रिपाठी, कौशलेन्द्र सिंह, पी वी कुंहप्पण, रणधीर सिंह, शिवेंद्र सिंह, वैष्णवी भाटिया, साक्षी वैश्य, सुगंधा अधिकारी, एस के राय, सुरक्षा अधिकारी बाबूराम, समर दुबे व सभाजीत सिंह इत्यादि के साथ भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *