दिव्यांगता दिवस की सभी दिव्यांगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिवस दिव्यांगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और उसी प्रकार आज लखनऊ डॉक्टर रेड्डीज फ़ाउंडेशन में दिव्यांगता दिवस को बहुत अच्छे से सभी दिव्यांग छात्रों के साथ मनाया गया इसमें हमारा सहयोग हमारे अतिथि शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट डायरेक्टर(बीराग दीक्षित) जी और विजय लक्ष्मी जी(कोर्डिनेटर) दिव्यांग विभाग द्वारा संचालित दि बचपन डे केयर और उन्हीं के साथ अवसर एच आर सर्विसेज़ से ओम हरी गोर जी , बर्गर किंग के एच आर रमन, शॉपर्स स्टॉप के एच आर रोहन एवं डॉक्टर रेड्डीज फ़ाउंडेशन के एरिया हेड सुधांशु श्रीवास्तव जी एवं उनका स्टाफ़ भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम के दौरान हमने DRF के चमकते सितारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आशा करते हैं जिस प्रकार इस साल भी दिव्यांगता दिवस पर एक थीम रखा गया “Leading with Ability, Building Sustainability” उसी प्रकार हर साल ऐसे परिवर्तन आते रहने चाहिए।