गाजीपुर:1लाख रुपए दो नही तो करूंगा हेरोइन और कट्टे में चालान… हद हो गई पुलिस वालो की !

गाजीपुर।जिनके कंधो पर आम जन की सुरक्षा करने का जिम्मा हो जब वही लोगो के साथ गलत व्यवहार करने लगे तो सोचिए प्रदेश की खाकी वर्दी की हालत कितनी खराब हो गई है।हम बात पुलिस की कर रहे है।निवासी मुहल्ला भट्ठी,मुहम्दाबाद कोतवाली के निवासी मु.मोहज्जब ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह सहित अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ को शिकायती पत्र सौंपा है।शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 30 मई की शाम को 6:30 बजे तसौवर खां निवासी भट्ठी मौहल्ला,मुहम्दाबाद बाजार से आ रहे थे तभी तहसील तिराहे पर मुहम्दाबाद चौकी के हेड कांस्टेबल महेंद्र तिवारी व कुछ अन्य सिपाही खड़े थे तभी तसौवर खां को अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर बिना वजह कोतवाली ले कर चले गए जब की उस वक्त मैं मौके पर ही था तसौवर को कोतवाली ले जाने की वजह जब पूछा तो पुलिस द्वारा कोई भी माकूल जवाब नही दिया गया जब मैं इस प्रकरण को लेकर थाने गया और कोतवाल से मिलकर वजह जानने की कोशिश की तो पहले तो कोतवाल महोदय ने अनभिज्ञता जाहिर की उसके बाद कहा अभी पता करता हु जब मैं कोतवाली से वापस लौट रहा था तो कोतवाली के सिपाही महेंद्र तिवारी ने मुझे रोककर कहा तुम क्यों कोतवाल से मिलने गए थे ज्यादा काबिल बनोगे तो कट्टे और हेरोइन में चालान कर दुगा नहीं तो 1 लाख दिलवा दो।दोबारा 2 जून को सिपाही महेंद्र तिवारी ईदगाह के पास मिले तो दोबारा धमकाने लगे कहे तुम हमारे बीच में आ गए हो तुम्हारा हेरोइन,कट्टे में चालान करता हु साथ ही सिपाही महेंद्र तिवारी ने मुझे जातिसूचक और भद्दी भद्दी गालियां दी कहा तुम लोगो को देखकर हमारा खून खौलता है।जब
प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक,अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो प्रकरण में ऊपर से जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही गई कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित का बिना बयान लिए ही गलत रिपोर्ट लगा कर भेज दी गई जब की वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नही है, साथ ही अंदेशा जताया है की सिपाही महेंद्र तिवारी द्वारा उसे किसी आपराधिक झूठे मुकदमे में फसा सकते है।पीड़ित सिपाही महेंद्र तिवारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
जब इस विषय पर क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद अतर सिंह से बात की गई तो बताया मामला संज्ञान में है हॉट टॉक का मामला था देखवाता हू।

Back to top button