ब्रेकिंग उन्नाव
Vikas Singh Patel-Reporter
अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानों पर SDM का एक्शन,
पुरवा-मौरावां -मोहनलालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित बसहा तिराहा पर ग्राम समाज की ज़मीन पर किया था अवैध कब्जा,
16 दुकानों तथा आवासों का निर्माण कराये जाने के मामले मे SDM हुए सख्त,
अवैध कब्ज़ा किए कब्ज़ादारो के खिलाफ पूर्व मे धारा 67 की हो चुकी है कार्यवाही बेदलखी कर लगाया जा चुका है जुर्माना,
पहली कार्यवाही मे अवैध कब्जेदार राजू पुत्र नूर मुहम्मद को 17000 जुर्माने की राशि वसूलने के लिए गिरफ्तारी प्रपत्र जारी कर उपरोक्त को तहसील कारागार में निरुद्ध क़र इनकी दुकान को किया सील,
दूसरी कार्यवाही थाना मौरावां में केस नंबर 417/24 मे FIR कराई गई दर्ज,
SDM पुरवा उदित नारायन ने बताया की सभी को नोटिस देने के साथ की जा रही है वैधानिक कार्यवाही,
अगर नही हटा दिए गए समय पर कब्जा तो तत्काल चलेगा बुलडोजर।