पत्रकारों की सुरक्षा और उनके परिवारजनों पर फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने जारी किए सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों को पत्र दो दिन में माँगा जवाब
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा और उनके परिवारजनों पर फर्जी मुकदमे को लेकर एक नोटिस जारी करते हुए सभी पुलिस आयुक्त से जानकारी दो दिन के भीतर मांगी गई है जिसमें यह पूछा गया है कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारियों के द्वारा उनके साथ शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार किए जाते हैं या नहीं पत्रकारों के द्वारा बताए गए जनता के समस्याओं का अधिकारी निस्तारण करते हैं या नहीं करते हैं पत्रकारों की जीवन भय के दृष्टिगत उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था एवं शिष्टाचार व्यवहार के बारे में जानकारी ली गई है, तथा पत्रकारों व उनके परिवार जनों के विरुद्ध मिथ्या तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत नहीं किए जाने चाहिए जिसके लिए निर्देशित किया गया है साथ ही पत्रकारों के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को भी इसमें शामिल किया गया है जिसमें ईमेल के माध्यम से दो दिन में मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया है जो योगी सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला, भविष्य में पत्रकारों के हितों की रक्षा करेगा ऐसा कई पत्रकार संगठनों का कहना है।