भोपाल, पुल  बोगदा  शराब समूह 19 प्रतिशत कम पर हुआ नीलाम  


भोपाल : जिला आबकारी विभाग द्वारा चार शराब समूह की 11 दुकानों को नीलाम करने शनिवार को ई-बोली लगाई गई। इस दौरान रिजर्व प्राइस 19 प्रतिशत कम करने के बाद भी पुल बोगदा शराब समूह ही नीलाम हो सका। जबकि अन्य तीन समूह अब भी बचे हुए हैं। इन्हें लेने के लिए कोई ठेकेदार आगे नहीं आया। इसके लिए छठवीं बार ई-टेंडर कराए गए थे। रविवार को को तीन समूह की आठ दुकानों के लिए सातवीं बार टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। इस बार विभाग ने रिजर्व प्राइस 30 प्रतिशत तक घटा दी है। दरअसल, नई आबकारी नीति के तहत नवीनीकरण और लाटरी के माध्यम से 75 प्रतिशत दुकानों का रिन्यूअल होना अनिवार्य किया गया है। पहले चरण में 16 समूहों का नवीनीकरण कराने के लिए लाइसेंसी आगे आए थे। दूसरे चरण में लाटरी के माध्यम से दस समूह के लिए आवेदन किए गए थे। रिजर्व प्राइस में होने के कारण इन्हें मंजूरी दे दी गई। इससे विभाग को 75 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।  

Back to top button