गाजीपुर:टोल प्लाजा पर शुल्क देने को लेकर हुई जमकर मार-पीट,आधा दर्जन घायल

टोल शुल्क देने को लेकर हुआ विवाद,जमकर हुई दोनो पक्षों में मारपीट


गाजीपुर।बिरनो थाना क्षेत्र के डाडीकला टोल प्लाजा पर रविवार की शाम बोगना गांव से तिलक समारोह में जा रहे युवकों ने जमकर बवाल काटा।टोल शुल्क न देने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे से टोलकर्मियों और युवकों में जमकर लाठी डंडे रॉड से मारपीट हुई।युवकों और टोलकर्मियो के बीच गोरिल्ला युद्ध छिड़ गया। दोनो तरफ से ईट, पत्थर चलने लगा।जिसमे टोल कर्मी अपरबल यादव उम्र25 व गोवर्धन सिंह उम्र 28 और दूसरे पक्ष से आशीष सिंह उम्र 30,शिवम सिंह उम्र 28, भूवर उम्र 27, गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।मारपीट की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।इस बीच टोलप्लाजा के बीच वाहन खड़ा करने से घंटो तक हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि टोलप्लाजा पर मारपीट की घटना की जानकारी मिली है लेकिन दोनों पक्षों में किसी भी पक्ष से तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रविवार की शाम बोगना गांव निवासी लल्लन सिंह की बिटिया का तिलक वाराणसी जा रहा था।तिलक समारोह में जा रहे गांव के युवकों से टोल शुल्क न देने के विवाद में झगड़ा हो गया।अभी वाहनों में सवार लोग कोच समझ ही पाते की टोल कर्मियों और गांव के युवकों केबिच मारपीट और ईंट पत्थर चलने लगे।

Back to top button