कार्यकर्ता बूथों को सक्रिय व फुलप्रूफ बनाए- मीना चौबे

सुल्तानपुर  : भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने गुरूवार को भाजपा  दूबेपुर मण्डल कार्यसमिति की बैठक कर कार्यकर्ताओं को मिशन- 2024 की तैयारी में मिशन मोड में जुटकर काम करने का आह्वान किया।भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कार्यकर्ताओं को बूथों को फुलप्रूफ व सक्रिय बनाने का मंत्र दिया।उन्होंने कहा बूथ पर 50 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लक्ष्य को लेकर काम करना होगा।उन्होंने 18 वर्ष पूरा कर रहे युवाओं व छूटे हुए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल कराने हेतु डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाने को कहा।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रभारी मीना चौबे ने कार्यकर्ताओं से विकसित भारत संकल्प यात्रा में सक्रिय योगदान देने और पात्र लाभार्थियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। जिला महामंत्री संदीप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नमो एप डाउनलोड कर सक्रिय रहने को कहा।बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।संचालन मण्डल महामंत्री संतोष सिंह ने किया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, गोविन्द त्रिपाठी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुसुम चौहान, देवी शंकर पांडे,ओम प्रकाश मिश्र,मंजुला वर्मा,अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राज कुमार जायसवाल सहित मण्डल के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button