
बस्ती : सिद्धार्थनगर में पटाखा विस्फोट की घटना के बाद पटाखा लाइसेंसियों के नाम जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन ने पांच के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। तीन लाइसेंसियों के मामले लंबित हैं। पटाखों के भंडारण, बिक्री इस्तेमाल के लिए विस्फोटक अधिनियम, 1884 के तहत गाइड लाइन के तहत जिले में 22 पटाखा लाइसेंसी हैं पंजीकृत हैं जिसमें परसरामपुर थाना क्षेत्र में मोहम्मद मुस्तफा, कमरुज्जमा,मंगरु व सलमान, पुरानी बस्ती क्षेत्र से सुबाष चन्द्र गुप्ता, शुभम कसौधन, प्रदीप कुमार, दिलीप कसौधन, आनंद कुमार, निहाल अहमद, राजेश कुमार व पिंटू तथा मुंडेरवा से लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, नगर बाजार से दुर्गेश कुमार गुप्ता, गौर थाना क्षेत्र से प्रमोद कुमार, अमरनाथ कसौधन, सोनहा से भोला, अर्जुन, ओमप्रकाश जायसवाल, रुधौली से फरीदा खातून, कप्तानगंज से अजय कुमार लालगंज से पवन कुमार शामिल हैं। इसमें पांच को 25 किलोग्राम व शेष को 15 किलोग्राम विस्फोटक रखने की अनुज्ञप्ति है। इसके अलावा जो भी पटाखा बेंचने खरीदने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।