होली का त्योहार मिलजुलकर शांति से मनाएं- कोतवाल

DAY NIGHT NEWS:

कौशाम्बी। होली व शब ए बारात को लेकर कोतवाली में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर नवागत कोतवाल ने लोगों से मिलजुलकर त्यौहार मनाने व खुराफाती तत्वों से सावधान रहने की अपील की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपस में मिलजुलकर शांति एवं सौहार्द से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार खुशी का त्योहार है। उन्होंने कहा कि होली के दिन यदि किसी के ऊपर गलती से रंग चला जाय तो वह बुरा न मानते हुए आपस में मिल-जुलकर शांति एवं सौहार्द से त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है। अफवाह फैलाने वाले और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया अथवा अन्य प्रकार से लोगों को भड़काने की कोशिश करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि होली के दिन अगर कोई छोटी घटना हो जाती है तो उसे आपसी सौहार्द से निपटाएं और पुलिस को भी सूचना दें।

Back to top button