
डे नाईट न्यूज़ कुशीनगर जिले में फोरलेन के ओवरब्रिज पर रात में ट्रक में पीछे से बाइक भिड़ गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। हाटा नगर के हरिटोला मोहल्ले के रहने वाले 20 वर्षीय उपेंद्र और 21 वर्षीय शिवम मद्धेशिया बाइक से ओबरब्रिज होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक आगे चल रही ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।
ओवरब्रिज पर गिरकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर पड़े रहे।रात होने के कारण दुर्घटना की जानकारी लोगों को विलंब से हुई। उधर से गुजर रहे किसी राहगीर की नजर पड़ी तो उसने नगर के गोरखपुर चौराहे पर मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वहीं लोगों का कहना है कि समय से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया होता तो शायद जान बच जाती।