डे नाईट न्यूज़ जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सोमवार को सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में मधुरिया रजवाहा नहर व महासोन स्थित निर्माणाधीन पुलिया आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलिया के संदर्भ में निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा निर्माण कार्य मे सभी मानकों के पालन करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तहसील कसया के वार्ड नंबर 4 अंबेडकर नगर स्थित पोखरा का निरीक्षण भी किया गया तथा पोखरे के सौंदर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए। उक्त पोखरा अमृत सरोवर के तहत प्रस्तावित है। वहां बोटिंग, पाथ वे आदि विकसित किए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी कसया प्रेम शंकर गुप्ता को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में कसया में प्रस्तावित ऑडिटोरियम हेतु जिलाधिकारी ने भूमि का निरीक्षण भी किया। तत्पश्चात करुणा सागर घाट (कसया) का भी निरीक्षण किया गया। वहां पानी की गंदगी को साफ करने तथा पानी के प्रवाह सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी कसया कल्पना जायसवाल तथा अधिशासी अधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने वहां बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।