जालौन: हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने मौर्य का पुतला फूंककर जताया विरोध

डे नाईट न्यूज़ स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने देव नगर चैराह पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंककर विरोध जताया।

कुछ दिनों पूर्व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके बयान के बाद से ही हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार की सुबह हिंदू युवा वाहिनी नगर जालौन के निवर्तमान नगर संयोजक रामजी ताम्रकार व नगर अध्यक्ष अनूप दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला लेकर देवनगर चैराहे पर पहुंच गए। जहां पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार मौर्य ने श्रीरामचरित मानस के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वह बहुत ही अशोभनीय है। सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ के बारे में विवादित टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पूर्व नगर संयोजक ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना, ऐसे लोगों की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। जिसे हिंदू समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। जो हिंदू ग्रंथों का विरोध करेगा, हम सनातनी उसका पुरजोर विरोध करेंगे।

कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। अंत में कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवराज लाक्षाकर, निशांत गुप्ता, अखिलेश सोनी, रूपेश साहू, पवन याज्ञिक, सत्यम याज्ञिक, सूर्यप्रकाश सोनी, दीपक याज्ञिक, अतुल सोनी, हर्षित गुप्ता, ऋषभ ताम्रकार, आशीष परिहार, प्रदुम्न बाबा, शिवम सोनी, विमल साहू,आकाश सोनी आदि मौजूद रहे।

Back to top button