डे नाईट न्यूज़ जगतपुर कोतवाली क्षेत्र में मवेशियों को बचाने में दो कारों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो अवर अभियंता सहित ड्राइवर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।
शुक्रवार को जगतपुर कस्बे के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदरसा मोड़ के पास मवेशियों को बचाने में स्विफ्ट डिजायर व इनोवा कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें स्विफ्ट डिजायर सवार प्रफुल्ल सिंह निवासी फाफामऊ अवर अभियंता जल निगम, विका निवासी सिरौली थाना अदरसंड जिला मिर्जापुर, कार चालक मन्नू निवासी एलडीए कॉलोनी प्रयागराज, स्विफ्ट डिजायर कार से इलाहाबाद से लखनऊ मुख्यालय किसी कार्य से से जा रहे थे। तभी मदरसा मोड़ के पास सामने से आ रही इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोग चोटिल हो गए स्थानीय लोगों द्वारा चोटिलो को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रफुल्ल सिंह व विकास की हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया तथा ड्राइवर मन्नु का प्राथमिक उपचार किया गया। जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हुई है जिसमें तीन लोग चोटिल हुए हैं व इनोवा कार चालक सहित को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।