डे नाईट न्यूज़ सांथा ब्लाक सभागार में मंगलवार को सेवायोजन,आइटीआइ व कौशल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों ने भाग लिया
ब्लाक सभागार में आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा पीपल ट्री आनलाइन, कंस्ट्रक्शन सप्लाई के लिए आवेदन मांगा गया इस दौरान कुल 108 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 37 लोगों का चयन किया गया इस दौरान पैकर आपरेटर, टेलीकालर के पद पर उन्नीस तथा कंस्ट्रक्शन सप्लाई में डाटाएंट्री,सुपरवाइजर, हेल्पर, वेल्डर के पद पर अठ्ठारह लोगों का चयन किया गया इस दौरान शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रशांत मिश्र,अमित रावत,अभिषेक पाठक,संदीप गौंड़,नितेन्द्र सिंह,अजय प्रकाश यादव समेत अनेक कर्मी मौजूद रहे।