बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पूर्णिया दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और राज्य के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना की। बिहार के रोज़गार अभियान पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ रोज़गार सृजित करने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। कुमार ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक बार फिर उन्हें बधाई और धन्यवाद देता हूँ। वह पूरे देश और बिहार के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं… मैं यहाँ उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने बिहार के लिए जितना काम किया है, वह बहुत बड़ी बात है। राज्य सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन अब हमें उनका समर्थन भी मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोज़गार और नौकरियाँ प्रदान करेंगे। अब बिहार में नए उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष सहायता दी जा रही है; सब कुछ किया जा रहा है। वहीं, नीतीश ने एक्स पर लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में पूर्णिया जिले में आयोजित 36000 करोड़ रुपए से अधिक की विद्युत, रेलवे, पूर्णिया एयरपोर्ट, आवासन एवं शहरी कार्य, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास, शुभारंभ एवं उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस दौरान लगभग 5000 करोड़ रुपए की लागत की योजनाओं के लाभों का भी वितरण हुआ।

उन्होंने आगे लिखा कि पूर्णिया हवाई अड्डे पर नए सिविल एनक्लेव के विकास से पूर्णिया के लोगों से एयरपोर्ट का किया गया वादा आज पूरा हो गया। पूर्णिया एयरपोर्ट से आज विमान सेवा की शुरूआत होने से पूर्णिया एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। नई लाइनों और रेलगाड़ियों के परिचालन से कुशल एवं किफायती रेल यात्रा के साथ माल ढुलाई के लिए सुविधा बढ़ेगी जिसका सीधा फायदा बिहार के लोगों को होगा। राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के शुभारंभ से मखाना उत्पादन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जिससे वैश्विक मानचित्र पर बिहार की पहचान मजबूती से स्थापित हो सकेगी तथा इससे बिहार के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा मखाना किसानों की आमदनी एवं व्यापार बढ़ेगा। बिहार के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं अहम साबित होंगी। इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद।

Reading on DAY NIGHT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *