बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पटना एसटीएफ और शाहपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। इनमें एके-47 राइफल भी शामिल है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है। इसके बाद शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 10 में छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से एके-47 राइफल, एक दुनाली बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, दो देशी कट्टा, एक देसी थार्नेट और करीब 76 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान पिस्तौल, रिवॉल्वर और 76 कारतूस भी जब्त किए। पुलिस की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी क्षेत्र के लोगों से जबरन वसूली कर रहे थे।