सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं प्रताप हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

बरेली (उत्तर प्रदेश), सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाई सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन तथा प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

प्लांट निदेशक श्री अमित महर्षि एवं श्री हिमांशु अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में प्रताप हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने श्रमिकों, अधिकारियों एवं ड्राइवरों के स्वास्थ्य का विस्तृत परीक्षण किया। जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार मरीजों को 15 दिनों की निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की गईं।

इस अवसर पर सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि, “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन की सोच है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है, और इसी सोच के तहत ग्रुप की सभी यूनिटों में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी न केवल औद्योगिक प्रगति में अग्रसर है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय विकास में भी निरंतर योगदान दे रही है।

चिकित्सा शिविर का समुचित संचालन एचआर हेड श्री दिनेश मिश्र द्वारा किया गया। कर्मशियल हेड श्री शांतनु बसु ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन श्रमिक कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। वहीं अकाउंट्स हेड श्री मोहित त्यागी ने कहा कि कंपनी प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में निरंतर प्रगति के नए अध्याय लिख रही है।

समापन अवसर पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *