स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ममता मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा का किया उद्घाटन
Report By: Neel Gagan Giri-Bureau Chief
Siwan: दरौंदा ममता मे-डिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सिटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड जांच की सुविधा का उद्घाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर मुख्य विधायक करणजीत सिंह, देवेश कान्त सिंह, चेयरमैन मनोज सिंह, डीएम आदित्य प्रकाश, डीडीसी मुकेश कुमार, एसपी मनोज कु. तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, जिला पार्षद चेयरमैन संगीता चौधरी, ममता मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. कौशल कु. गिरि उपस्थित रहें. उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. वहीं कॉलेज के चेयरमैन ने अंग वस्त्र, मेमेंटो, प्लांट पॉट भेट कर सम्मानित किया. अतिथियों ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के फोटो पर माल्यार्पण के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार सरकार की यह प्राथमिकता है कि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. ममता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने जो पहल की है, वह स्वास्थ्य के क्षेत्र क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. सीटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं अब आम जनता को ग्रामीण क्षेत्र में ही सुलभ होंगी. इससे समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ जीवन रक्षा में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन नई तकनीकी सुविधाओं के शुरू होने से अब जटिल रोगों की शीघ्र पहचान संभव होगी व मरीजों को दूर के शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस प्रशंसनीय एवं जन कल्याण कार्य हेतु मंत्री श्री पाण्डेय ने चेयरमैन डॉ. कौशल कुमार को भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और उन्होने कहा कि डॉ. कौशल कुमार भविष्य में भी समाज कल्याण का कार्य करते रहेंगे.
