विधायक ने 3 करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाले पुल का किया शिलान्यास

दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव में गंडकी नदी पर बनने वाले पुल का सोमवार को विधायक कर्णजीत सिंह एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह ने फीता काट कर शिलान्यास किया. 3 करोड़ 58 लाख की लागत से 32.40 मीटर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. शिलान्यास के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष अरुण भारती ने किया. वहीं मंच का संचालन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया. मौजूद लोगों ने एक-एक कर
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह की कार्यों एवं उपलब्धियों को बताया. इस दौरान जिला महामंत्री हरेंद्र कुश्- ावाहा, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, उप प्रमुख हरेश यादव और समस्त ग्रामीण मौजूद रहे
(नील गगन गिरि सिवान बिहार )