डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मंजींदर सिंह सिरसा से की शिष्टाचार भेंट
आज दिल्ली में डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मंजींदर सिंह सिरसा से शिष्टाचार भेंट की। श्री सिरसा खाद्य, आपूर्ति, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।


इस अवसर पर दोनों के बीच दिल्ली के प्रदूषण, सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई। डॉ. मिश्रा ने प्रदूषण नियंत्रण और हरित विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें मंत्री महोदय ने गंभीरतापूर्वक सुना और उनकी सराहना की।
मंत्री श्री मंजींदर सिंह सिरसा ने आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार राजधानी की तस्वीर बदल देगी। स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ्य दिल्ली,हरित दिल्ली के सपने को साकार करेंगे।
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री जीके कार्यशैली की प्रशंसा किया और कहा कि जिस धैर्य और धीरज के साथ दिल्ली सरकार जन मुद्दों को सुलझा रही है वह अपने आप में एक मिसाल है।