सुपीरियर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में बिलासपुर स्थित एनडीपीएल यूनिट के परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजान हुवा। इस चिकित्सा शिविर में तक़रीबन तीन सौ से अधिक लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,और यह परिक्षण पराग पैथोलेब के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया ( स्वास्थ्य परिक्षण विवरण – नेत्र जांच ,बीएमआई रक्त परिक्षण ,स्पिरोमेट्री एक्सरे ,इसीजी, इत्यादि ),सुपीरियर ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज द्वारा अपने सभी प्लांटों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाकर समस्त कर्मचारियों एवं श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कराया जा रहा है।यूबीएल ,आईबीएल ,एसडीपीएल ,एनडीपीएल , और अन्य युनिटो में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन तेजी से कराया जा रहा है। ये सभी चिकित्सा शिविर यूनिट हेड की गरिमामई उपस्थिति में हो रहे है। एनडीपीएल के प्लांट निदेशक नवनीत अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। वाइस चेयरमैन का कहना है की स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का संचार हो सकता है और स्वस्थ्य कर्मचारी,श्रमिक समाज में अपना योगदान दे सकते है और स्वास्थ्य ही आपकी पूंजी है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज द्वारा समय समय पर अलग अलग अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होता रहता है। ग्रुप एचआर हेड डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की पिछले एक सप्ताह से प्रत्येक दिन चिकित्सा शिविर का आयोजन अलग अलग युनिटो में हो रहा है और अब तक तक़रीबन एक हजार से अधिक कर्मचारी एवं श्रमिको ने इसका लाभ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने चेयरमैन , वाइसचेयरमैन , के प्रति आभार जताया इसके साथ ही प्लांट निदेशक ,सीईओ,और अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *