गाजीपुर:शुक्रवार को बिरनो बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ओमप्रकाश दुबे और खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर अविनाश कुमार राय को शिक्षा क्षेत्र के अध्यापकों ने गाजे– बाजे के साथ भावभीनी विदाई दी।सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष महातिम सिंह यादव ने द्वय खंड शिक्षा अधिकारियों को अंग तिलक और वैज लगाकर और कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों ने अंगबस्त्रम ,मोमेंटो और फूलमालाओं से द्व्य अधिकारियों को लाद दिया।खंडशिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दुबे ने भावुक होते हुए रूंध गला से अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिरनो में जो सम्मान आप लोगों के द्वारा मुझे मिला है जीवनभर इसका ऋणी रहूंगा मैं विभाग से सेवा निवृत हो रहा हूं आप लोगों के लिए सदैव मेरे दिल में स्थान रहेगा।खंड शिक्षा अधिकारी अभिनाश राय ने कहा कि पूर्व में मै बिरनो में खंड शिक्षा अधिकारी था लेकिन यहां के अध्यापकों का लगाव ही है कि मेरा विदाई बिरनो में हो रही है।बिरनो में अध्यापकों से मुझे बहुत स्नेह मिला।कार्यक्रम के बाद अध्यापकों ने द्वय खंड शिक्षा अधिकारी के बैंड बाजे के साथ जयरामपुर बाजार तक पहुंचाया।दोनों अधिकारियों की आंखे खुशी से भर गई थी।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव,प्रवक्ता हरिओमयादव,शिवाकांत सिंह,बीरेंद्र यादव,प्रेमप्रकाश यादव,रामजी विश्वकर्मा,प्रमोद तिवारी,अभिषेक सिंह,मनीष राय,संतोष चौहान,प्रशांत सिंह आदि लोग थे।संचालन महातिम सिंह यादव ने किया।