मेधावी विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत उत्साहवर्धन- डॉक्टर एससी तिवारी


मऊ : नगर के निजामुद्दीनपुरा स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के परिसर में दूसरे दिन भी विद्यालय परिवार द्वारा अपने मेधावी विद्यार्थियों को उनके विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय विजय शंकर यादव को मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ चिकित्सक एससी तिवारी, स्कूल के निदेशक मुरलीधर यादव, राम लखन यादव, गिरधर यादव, प्रधानाचार्या सरिता केडिया एवं लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के विभिन्न शाखाओं के प्रधानाचार्यो ने माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत विद्यालय के निदेशक मुरलीधर यादव व प्रधानाचार्या सरिता केडिया के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत ‘सांसों के सरगम’ गीत गाकर आए हुए सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत पाठेत्तर गतिविधियों, क्विज कंपटीशन, जैम कंपटीशन, सोलो सॉन्ग, वेस्टर्न म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट और पोस्टर मेकिंग के लिए विभिन्न प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं स्कूल के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर एससी तिवारी ने कहा कि जब बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है तो बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। पुरस्कार पढ़ाई के लिए ही नहीं अन्य गतिविधियों के लिए भी दिया गया जो अच्छी बात है। जब छोटे शहर के बच्चे बड़े शहरों के बच्चों से आगे निकलते हैं तो अच्छा लगता है। कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। विद्यालय के निदेशक से मुरलीधर यादव ने कहा कि यदि बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो कहीं ना कहीं यह अभिभावकों की भी कमजोरी है, कि वह अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण बच्चे प्रतियोगिताओं में पीछे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज एल एफसीएस में पढ़ रहे विद्यार्थी एआई के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जा रहे हैं। एआई में प्रतिभा कर रहे विद्यार्थी जो कि दुबई जा रहे हैं उनका सारा खर्च विद्यालय प्रबंधन उठा रहा है। पुरस्कार वितरण के क्रम में छात्र-छात्राओं को खेल के विभिन्न प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय में परिवार ने अंतरराष्ट्रीय हमिंग बर्ड ओलंपियाड, एआई के क्षेत्र में कोडेवर 5.0 तथा केयरिंग सोल फाउंडेशन के लिए जिन विद्यार्थियों ने योगदान दिया था उन्हें भी सम्मानित किया। शैक्षिक प्रदर्शन को देखते हुए कक्षा स्टार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के उपनिदेशक एएम केडिया ने अभिभावकों की उपस्थिति को रेखांकित किया। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय विजय शंकर यादव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार प्रतिदिन ‘मैनेजर साहब’ के सपनों को साकार करने की कोशिश कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएं महक सिंह व नेहा खरवार ने किया

Back to top button