सीबीएसई बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को बताए गए पढ़ाने के तौर तरीके


प्रतापगढ़ : शहर के वी0 एस0 मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार से दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। सीनियर क्लासेस के संचालन में स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों को पढ़ाने के तौर तरीके सिखाने के लिए प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने आए जगदीशपुर जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या तुहिना श्रीवास्तव और बनारस से  प्रवीष कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। विद्यालय की निदेशिका अलका सिंह और समाजसेवी राकेश सिंह ने मेहमानों का बुके भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 इमरान नासिर ने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुशल शिक्षण हेतु दिए गए व्यावहारिक ज्ञान से शिक्षक तथा विद्यार्थी निश्चित रूप से लाभान्वित हों सकेगें। इस दौरान वीएस मेमोरियल स्कूल के सभी शाखाओं के शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

Back to top button