होमगार्डों के सहारे शहर की यातायात व्यवस्था, जाम से जूझ रहा

प्रतापगढ़: सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक निदेशालय ने भारी संख्या में सिपाहियों की तैनाती शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहे पर की है। हालांकि होमगार्ड के भरोसे यातायात छोड़कर सिपाही मोबाइल से ई-चालान करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अधिकांश चौराहे पर जाम की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। शहर क्षेत्र में टंडन पार्क, आंबेडकर चौराहा, लोक निर्माण विभाग तिराहा, ट्रेजरी, राजापाल चौराहा, सदरमोड़, श्रीराम तिराहा, चौक, चिलबिला, हाईवे पर पल्टन बाजार मोड़, भंगवाचुंगी चौराहे पर हैवी ट्रैफिक के चलते जाम की समस्या दूर नहीं हो रही है। दरसअल मनमानी से वाहनों की भागदौड़ जाम की प्रमुख समस्या है। ऐसे सभी चौराहे पर यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिस के छह सिपाही, 24 होमगार्ड की सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दो शिफ्ट में तैनाती की जा रही है। अब सुगम यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने वाले सिपाही विभाग का राजस्व बढ़ाने के मकसद से यातायात सुरक्षा का नियम तोड़ने वाले वाहनों का ई-चालान करने में रूचि दिखा रहे हैं। चौराहों के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यातायात व्यवस्था होमगार्ड जवानों के भरोसे है। अधिकांश प्रमुख चौराहे पर गलत दिशा में वाहनों की भागदौड़ के चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है। कचहरी रोड, टंडन पार्क, मेडिकल कॉलेज, चौक, सदरमोड़ व चिलबिला के आसपास सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या दूर नहीं हो रही है। समय-समय पर रिकार्ड स्तर का ई-चालान करने का दावा ट्रैफिक पुलिस साझा करती है। यातायात व्यवस्था सुगम करने की बाबत जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी कोई पहल नहीं की।

Back to top button