IGL: जुड़ियान गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर

आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में जुड़ियान गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को कराया जा रहा है। इंडिया ग्लाईकाल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व एवं आई मित्तल हॉस्पिटल एवं सिनर्जी हॉस्पिटल के सहयोग से जुड़ियाँन ग्राम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की यह शिविर विशेष रूप से जुड़ियान,ग्राम सभा, तेनुहारि, पिपरौली, अड़ीलापार , खरैला, बप्सा, सहजनवा के लोगो हेतु आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर में सभी प्रकार के रोगों का जांच और दवा मुफ्त में दी जाएगी। इसके साथ ही शिविर में आंखों को जांच एवं चस्मे भी दिए जाएंगे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा बताते है की एस के शुक्ल प्रत्येक माह जनहित के कार्यों को स्वयं समीक्षा करते है और कहते है की जनसेवा से बड़ी कोई सेवा नही। प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे में सभी ग्रामीणों से अपील किया है को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सेवा का लाभ प्राप्त करे ।

Back to top button