सत्संग,भगवत भजन से जीवन का कल्याण

DAY NIGHT NEWS:

कौशाम्बी।अघोरी बाबा आश्रम कैमा धमावा के हनुमान मंदिर में चल रही नवदिवसीय श्रीरामकथा के पांचवे दिन चित्रकूट धाम से पधारे मानस वक्ता बटुक जी महाराज ने श्रोताओं को हनुमान जी महाराज की विशिष्ट भक्ति को बताया। कहा कि हनुमान जी महाराज भगवान श्रीराम जी एवं माता सीता जी के अनन्य भक्त थे। हनुमान जी महाराज ने लंका जाकर माता सीता की खोज की थी। जब हनुमान जी महाराज  माता सीता की खोज कर वापस रामादल आए तो सब लोग बड़े प्रसन्न हुए। इस पर जामवंत जी ने भगवान श्रीराम जी से कहा कि…पभु की कृपा भयऊ सब काजू…जन्म हमार सुफल भा आजू…इस अवसर पर बटुक जी ने श्रोताओं को बताया कि सत्संग, गुरुकृपा और भगवत भजन करने से जीवन का कल्याण होता है। इसलिए हमे निरंतर यह करना चाहिए। कथा के पांचवे दिन भी तमाम भक्तजन कथा का श्रवण करने अघोरी बाबा आश्रम पहुंचे और बड़े चाव से भगवान की कथा का श्रवण किया। इसके पहले सुबह आश्रम में श्रीराम महायज्ञ कार्य यजमान दयाशंकर तिवारी एवं आशा देवी के द्वारा संपन्न हुआ।

Back to top button