महाशिवरात्रि को लेकर सतर्क रही जपनद पुलिस

शुक्रवार को जुमे की नमाज पर अलर्ट दिखी

सभी प्रमुख शिव मंदिरों में गुरुवार रात से तैनात रही फोर्स

एसपी, सीओ दिनभर लेते रहे धार्मिक स्थलों का जायजा

विक्रमजोत मस्जिद का एसपी ने स्वयं लिया जायजा

बस्ती। महाशिवरात्रि के पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर रही। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवमंदिर में पहुंचने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से दिन-रात निगरानी की जाती है। पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के चिंहित किए गए 114 शिवमंदिरों पर गुरुवार की रात से सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। महाशिवरात्रि व जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ जाने के कारण पुलिस की चुनौती बनी रही। विक्रमजोत कस्बे में स्थित मस्जिद में शुक्रवार की दोपहर चल रही नमाज का एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने जायजा लिया। कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती लोगों की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। देर शाम तक जलाभिषेक व नमाज सकुशल संपन्न हो जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। आगे रमजान, होली व लोकसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी बनी हुई है।

Back to top button