संध्या आराधना में बही भक्ति की रस धारा में गोते लगाते रहे श्रद्धालु

सई नदी के तट पर भारत विकास परिषद ने किया आयोजन

प्रतापगढ़ : भारत विकास परिषद ष्विशालष् शाखा द्वारा नवरात्रि में नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ बेल्हा देवी धाम में सईं नदी के तट पर भक्ति संध्या ‘आराधन’ का आयोजन अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ आचार्य आलोक मिश्र की माँ बेल्हा देवी की वंदना से शुरू हुआ। अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद प्रयाग प्रान्त के अध्यक्ष अनूप जैन ने इस अवसर पर कहा कि सेवा, सहयोग और संस्कार भारत विकास परिषद की परम्परा है। पूरे देश में परिषद अपनी विविध शाखाओं के द्वारा अनेक प्रकल्पों के माध्यम से सेवा और संस्कार के कार्यों को कर रही है। जयति शुक्ला ने जयति जय माँ सरस्वती, दुर्गे मइया हे!, राम नाम के साबुन से मन का मैल मिटा ले भजन, आराध्या ओझा और ऋचा श्रीवास्तव ने रात रुको मैया सवेरे चली जाना और झिलमिल सितारों का मंदिर होगा भजन, श्वेता उमरवैश्य ने जागो री मैया, जब जब नवरात्रि आये और तेरी गोदी में सर है मैया, अनुष्का शर्मा नें ऐसे हैं मेरे राम, अस्मिता उपाध्याय और स्कन्धा उपाध्याय ने होके शेर पर सवार और बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आये हैं, अनीता पांडेय ने सोने के रथ पर सवार भवानी आयी हैं, ख़ुशी मौर्य ने जो भी माँ के दर पर आये, अंजली मिश्रा ने छोटी मोटी माई कै मन्दिरिया, आदि भजनों की प्रस्तुति दी।तबले पर गर्व मिश्रा और भूपेन्द्र विश्वकर्मा तथा मंजीरे पर दिव्यांशु शुक्ला ने इनका साथ दिया। संचालन प्रोफेसर पीयूष कान्त शर्मा और अनामिका उपाध्याय ने किया। सुरभारती संगीत महाविद्यालय के संस्थापक श्यामल चटर्जी का सारस्वत सम्मान किया गया। उपस्थित जनों को इस अवसर पर प्रोफेसर पीयूष कान्त शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विशेष रूप से सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, मां बेल्हा देवी मन्दिर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ष्मुन्ना भइया,ष् प्रान्तीय वित्त सचिव आर एस सिंह, गिरिजा शंकर मिश्रा, उदयभानु सिंह, गोविन्द खण्डेलवाल, शिशिर खरे, अश्विनी केसरवानी, प्रोफेसर बृजभानु सिंह, उमेश प्रताप सिंह एडवोकेट, राकेश शुक्ला, शरद केसरवानी, संजीव आहूजा, मनीष केसरवानी, राजेश मिश्रा, सन्तोष भगवन, राजेश सिंह, नारायण खंडेलवाल, डॉ घनश्याम अग्रवाल, डॉ आर के मिश्रा, डॉ सुधांशु उपाध्याय, डॉ सौरभ पांडेय, प्रोफेसर अरुण श्रीवास्तव, आनन्द केसरवानी, संजय खरे, सुनील अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, श्रद्धा सिंह, पूनम केसरवानी, बीना सिंह, वंदना सिंह, रेखा सिंह, आशा सिंह, शकुंतला खंडेलवाल, पूर्णिमा त्रिपाठी, डॉ वंदना श्रीवास्तव, सरोज सिंह, डॉ कामायनी उपाध्याय, पुष्पांजलि शुक्ला, कंचन सिंह, मालिनी केसरवानी, क्षमा खण्डेलवाल, शशि शर्मा, मैथिली सिंह, कविता केसरवानी, मीनू खंडेलवाल, पूनम आहूजा, नीलम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Back to top button